CM नीतीश गिरिराज सिंह पर एफआईआर करें और PM मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें : राजेश राठौड़

पटना। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि गिरिराज सिंह के विवादित बयान से दो बातें स्पष्ट हो गई है। एक तो बिहार सरकार में काम नहीं हो रहा है, दूसरा भाजपा-जदयू वाले लोकतंत्र के जगह लट्ठ तंत्र से सरकार चलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है कि अफसर बात नहीं मानते हैं, तो उसे लाठी मारकर काम करवाएं। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की नीतीश सरकार में काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह ने अपनी संस्कृति तथा मानसिकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र में अफसरों को लाठी मारने संबंधी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में लाठी तंत्र के बल पर स्थापित इस सरकार का लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है। बिहार की जनता ने तो लोकतांत्रिक तरीके से सरकार चुनना चाहा था, मगर एनडीए वाले लट्ठ तंत्र के बदौलत सरकार बना लिए।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि गिरिराज सिंह के इस विवादित बयान को देखते हुए बिहार सरकार को उन पर एफआईआर दर्ज करना चाहिए तथा केंद्र सरकार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए। राठौड़ ने गिरिराज सिंह की बयान की जमकर निंदा करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह के बयान ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार नौकरशाह के प्रति क्या भावना रखती है। उन्होंने कहा कि अगर सच में विपक्ष खामोश बैठ गया तो गिरिराज सिंह जैसे नेता अफसरों को लाठी मारने लगेंगे।

About Post Author

You may have missed