जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकारी तंत्र का हो रहा दुरुपयोग: युवा राजद

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गांधी मैदान इलाके की यातायात व्यवस्था में बदलाव कर आम जनता को परेशानी में डालने का काम किया है। जदयू के मंत्री और विधायकों द्वारा कई जगहों पर बीच सड़कों पर पंडाल लगाकर यातायात को बाधित कर दिया गया है, जिसके चलते आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। लेकिन किसी पुलिस पदाधिकारी ने हिम्मत नहीं की कि नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे जदयू नेताओं को कानून का पाठ पढ़ाया जा सके। नियम कानून की बात करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हर तरह से सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है। फिर भी सम्मेलन पूरी तरह विफल साबित होगा। नीतीश कुमार कुछ भी कर ले बिहार की जनता अब उनके बहकावे में नही आने वाली है।

About Post Author

You may have missed