लॉकडाउन : 16 दिनों से गरीबों को भोजन करा रहे श्री साई सेवा दरबार के सदस्य

पटना। लॉकडाउन के इस माहौल में गरीब और असहाय लोगों की मदद करने में श्री साई सेवा दरबार के सदस्य अहम रोल अदा कर रही है। मुसल्लहपुर में साई सेवा दरबार के सदस्यों द्वारा लगातार 16वां दिनों से खाना बनाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को खिलाया जा रहा है। निजी छात्रावास में रहने वाले सैकड़ों छात्र, जो लॉकडाउन के उपरांत अपने घर नही जा सके, वैसे छात्र साई की रसोई में आकर खाना खा रहे हैं।
साई सेवा दरबार के सदस्य एवं आप नेता बबलू प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन में गरीबो के लिए रोज पांच सौ पैकेट पूड़ी-सब्जी बनाकर और उसे पैकेट में बंद करके कदमकुआं, बहादुरपुर, पीरबहोर, कंकड़बाग और मछुआटोली पुलिस चेक पोस्ट पर जाकर पहुंचाया जाता है। जहां थाना के पेट्रोलिंग अधिकारी उस पैकेट बंद खाना को गरीबों के बीच बांटते हैं। ऐसे में पटना पुलिस के अधिकारी भी विषम परिस्थितियों में जनता की सेवा जुटे हैं।
वहीं सदस्य सुयश ज्योति उर्फ राजा ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र और जरूरतमंद लोग मोबाइल पर कॉल कर मदद मांग रहे हैं। वेसे सभी लोगों कच्चा राशन पहुंचाया जा रहा है। ज्योति ने बताया कि श्री साई की रसोई अमर यादव, फारुख अहमद, एडवोकेट परवेज, मिराज, प्रो. केबी पदमदेव, विक्रम साह, विद्या भूषण शर्मा, अरविंद कुमार, राम सिंघानिया, रमेश रजक, अरुण कुमार, सुनीता कुमारी, भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका के अर्थ दान व सहयोग से चलाया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed