भारत बंद : फतुहा में बंद समर्थकों ने जगह-जगह किया सड़क जाम व प्रदर्शन

फतुहा। मंगलवार को केंद्र सरकार के कृषि नीति के खिलाफ पटना के फतुहा प्रखंड में विपक्ष द्वारा दिन भर जगह-जगह सड़क जाम किया गया तथा केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। दस बजे के बाद जहां भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने शाम तीन बजे तक प्रदर्शन किया, वहीं राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। डुमरी गांव के पास फोरलेन पर राजद कार्यकर्ताओं ने आगजनी कर सड़क जाम किया तो राजद छात्र नेता के द्वारा मकसुदपुर में आगजनी कर स्टेट हाइवे को जाम किया गया। रायपुरा मोड़ पर भी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन रोड, चौराहा तथा गोविंदपुर बाजार को घूम-घूम कर बंद करवाया। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। प्रदर्शनकारियों ने नयका रोड स्थित बिहटा-सरमेरा पथ को भी प्रदर्शन कर जाम कर दिया। हालांकि भारत बंद के दौरान सड़कों पर वाहन इक्का-दुक्का चले।


प्रदर्शनकारियों में माले के शैलेंद्र यादव, संगीता देवी, राजद कार्यकतार्ओं में दयानंद यादव, श्याम नंदन यादव, मनोज यदुवंशी, मृत्युंजय यादव, संजय गोप, कारु कुमार, संजय कुमार, भोला सिंह, छात्र नेता निशांत कुमार तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नेमन सिंह, कामेश्वर क्रांतिकारी, जय प्रकाश त्रिपाठी व मोती सिंह समेत कई सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed