बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले, आज मिले 128 नए पॉजिटिव

पटना। बिहार के 27 जिलों में बुधवार को 128 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य ने कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5583 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 164 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। जबकि अब तक 2934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 6, औरंगाबाद में 3, शेखपुरा में 2, मुजफ्फरपुर में 2, नवादा में 4, बाँका में 2, कटिहार में 1, भागलपुर में 11, कैमूर में 4, रोहतास में 6, वैशाली में 4, पटना में 2, गया में 5, सारण में 6, मुंगेर में 8, खगड़िया में 1, मधुबनी में 1, नालंदा में 3, मधेपुरा में 8, अररिया में 4, भोजपुर में 18, समस्तीपुर में 5, अरवल में 4, जमुई में 4, किशनगंज में 9 और सहरसा में 2 नए संक्रमितों की पहचान की गई। विभाग के अनुसार, अब तक 109483 कुल जांच किए गए हैं। जबकि बिहार में 34 मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं। वहीं 5583 एक्टिव केस हैं। बताते चलें बिहार में 12 मई से 18 मई के बीच कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 35% था। जबकि जून के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 50% हो गया है। ठीक यही स्थिति 09 मई के पहले बिहार में थी जब संक्रमित मरीज के ठीक होने की दर 54 फीसदी थी।

About Post Author

You may have missed