बिहार में नीतीश की सरकार बनवाने में कांग्रेस करे सहयोग : जीतन राम मांझी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर जीत दर्ज करने से उत्साहित हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को हम के विधायकों के साथ सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। उसके बाद मांझी ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने में कांग्रेस भी सहयोग करे। कांग्रेस की जो नीति है, उससे नीतीश कुमार बहुत दूर नहीं हैं। बहुत ऐसे मुद्दे हैं, जो राज्य हित में नहीं है, उसे नीतीश कुमार ने नकारने का काम किया है। वहीं मांझी ने राजद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में टिकट बेचे गए। उन्होंने कहा कि स्व. रघुवंश बाबू भी राजद की नीतियों से परेशान होकर पार्टी छोड़ दी थी।
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए और महागठबंधन के बीच हुए कड़े मुकाबले में 125 सीटों साथ एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। इस बार बिहार में कुल तीन चरणों में पूरा चुनाव संपन्न हुआ, जिसके नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए।

About Post Author

You may have missed