BIHAR : नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सीईओ ने राज्यपाल को सौंपी, सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू

पटना। बिहार विधानसभा के 243 नवनिर्वाचित विधायकों की सूची गुरुवार को राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी गई। विधायकों की सूची सौंपे जाने के बाद बिहार में सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्यौता देंगे। बता दें बिहार चुनाव में एनडीए ने पूर्ण बहुमत 125 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं महागठबंधन 110 एवं अन्य 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुमत के लिहाज से राज्यपाल एनडीए को सरकार गठन के लिए न्यौता देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एचआर श्रीनिवास ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर 17वीं बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2020 के निर्वाचित सदस्यों की सूची सौंपी। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बाला मुरूगन डी., अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोपाल मीणा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता, भारत निर्वाचन आयोग के सचिव प्रमोद कुमार शर्मा एवं राकेश कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed