बिहार में ठगी का अनोखा मामला: बैंक खातों से पैसा उड़ा जानिए कहां डाला

वैशाली। बिहार में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने एक ऐसे ठगी की घटना को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे। अबतक आपने सुना होगा कि साइबर अपराधी किसी के खाते से धोखाधड़ी कर रुपये उड़ा अपने या किसी परिचित के खाते में स्थानांतरित कर देते थे। एटीएम से उसकी निकासी या उस पैसे से आॅनलाइन खरीदारी कर लेते थे। लेकिन जो नया कारनामा प्रकाश में आया है, वह बिहार में संभवत: अनोखा मामला है।
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले में बदमाशों ने बैंक खाते से रुपये उड़ाकर तीन राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसा स्थानांतरित कर पुलिस को अचरज में डाल दिया है। उनकी इस ठगी का खुलासा करते हुए पुलिस भी हैरान है। आखिर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में ठगी का पैसा क्यों जमा किया? बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति चौक के सुबोध कुमार सिंह की पुत्री आकृति राज का जौहरी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में बचत खाता है। खाते में 1 लाख 70 हजार रुपये जमा थे। इसमें से साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी कर तीन दिन में छह किस्त में 70 हजार रुपये उड़ा लिए। उड़ाई गई राशि में 20 हजार रुपये किसी साहिल खान नामक व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कर दिए गए। उसके बाद दूसरी निकासी 10 हजार रुपये की हुई और उसे किसी राज सिंह के खाते में डाल दिया गया। इसके बाद 10-10 हजार रुपये असम और केरल के सीएम के रिलीफ फंड में स्थानांतरित कर दिए गए। इतना ही नहीं 10-10 हजार रुपये दो किस्तों में मेघालय के सीएम रिलीफ फंड में भी स्थानांतरित किए गए। जानकारी मिलने पर आकृति राज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जिसमे इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

About Post Author

You may have missed