नये वर्ष में फतुहावासियों को फुट ओवरब्रिज की मिलेगी सौगात

फतुहा। वैसे तो जनहित से जुड़ी कई समस्याएं हैं, जिसके निदान हो जाने से नये साल में फतुहावासियों को सौगात साबित हो सकती थी लेकिन कोई भी योजना अमल में नहीं रहने से 2020 के लिए कुछ बनता नहीं दिखाई दे रहा है। फिलवक्त नये साल पर फतुहावासियों के लिए रेलवे गुमटी पर बन रहा फुट ओवरब्रिज ही नये सौगात के रूप में मिलती नजर आ रही है। फुट ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है। बहुत जल्द ही इसे पूरा होने का अनुमान है। विदित हो कि यह फुट ओवरब्रिज फतुहावासियों के लिए चिर प्रतिक्षित मांग थी, जिसे रेलवे द्वारा 2019 में स्वीकृति दी गई। इस फुट ओवरब्रिज का मार्च महीने के अंत तक बन जाने का अनुमान है। फुट ओवरब्रिज का निर्माण होते ही दक्षिणी फतुहा का भी विकास आगे बढ़ने का अनुमान है। रेलवे गुमटी बंद हो जाने से दक्षिणी फतुहा के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। यह नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज 130 मीटर लंबी तथा सात फीट चौड़ी है। इस फुट ओवरब्रिज के निर्माण में लगे मुख्य अभियंता सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहायता से इसके निर्माण कार्य में तेजी आई है। उनके अनुसार मार्च तक इसे पूरा कर लोगों को सौंप दिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed