बिहार चुनाव के लिए जदयू का अभियान गीत जारी, ‘परखा है जिसको, चुनेंगे उसी को’, सुनें गीत

पटना। जनता दल यूनाइटेड ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान गीत जारी कर दिया है, जिसमें पिछले पांच वर्षों में नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी द्वारा ‘परखा है जिसको, चुनेंगे उसी को’ और ‘आओ बताएं एक कहानी अपने राज्य बिहार की’ शीर्षक वाले गीतों को राज्य में मतदाताओं तक पहुंचने की अपनी रणनीति के तहत पटना में रिलीज किया गया।
पहला गीत- ‘हमरे मन को वाही भया, जो भईया करके दीखाया, बिहार को समझा जिसने अपना परिवार, वो है अपना नीतीश कुमार, परखा है जिसको चुनेंगे उसी को’- नीतीश सरकार द्वारा राज्य में हर घर बिजली, नल का जल, साथ ही साथ रोजगार और आवास मुहैय्या कराने जैसे जनकल्याणकारी कार्यों पर केंद्रित है।
गीत के बोल
हमरे मन को वही भाया
जो भईया करके दिखाया…
बिहार को समझा जिसने अपना परिवार
वो है अपना नीतीशे कुमार
परखा है जिसको
चुनेंगे उसी को…
काले बादल से लड़-लड़ कर
रोशनी लाया वो घर-घर पर
टूटे उम्मीद थे जब दर-दर
मौके लाया वो भर-भर
जो हमारे लिए डटा है
साथ अपना उसी को
परखा है जिसको
चुनेंगे उसी को…
हर नल बोल रहा है
उससे आता पानी बोल रहा है
काका बोल रहे हैं
काकी बोल रही हैं
पिंकी बोल रही है
अरे…सड़कें बोल रहीं है
नौकरी बोल रही है
पक्के घर
पक्की गलियां
पक्की नालियां
सब बोल रहे हैं…
देखें हैं सभी को
खरा उतरा एक ही वो…
परखा है जिसको
चुनेंगे उसी को…
नीतीशे कुमार
कहे सारा बिहार- 2
झांसे में न आना
प्रमाण देखते जाना
पीछे ना ले जाना…
बिहार आगे आया है…आगे ही ले जाना
परखा है जिसको
चुनेंगे उसी को…
परखा है जिसको
चुनेंगे उसी को…

दूसरा गीत – ‘अरे आओ बताएं एक कहानी अपने राज्य बिहार की, बदहाल था जिसका हाल कबसे जाने ऐसे एक संसार की’ राजद शासन के दौरान कानून व्यवस्था और गुंडाराज की खराब स्थिति को रेखांकित करता है। इसके साथ यह गीत नीतीश कुमार की सरकार द्वारा लाए गए बदलाव और राज्य में बेहतर सुरक्षा, कानून व्यवस्था पर भी प्रकाश डालता है।
गीत के बोल
अरे आओ बताएं एक कहानी अपने राज्य बिहार की
बदहाल था जिसका हाल कबसे जाने ऐसे एक संसार की
अतीत की बात था पीड़ित बिहार
यहां सीमित थे अवसर, नहीं विकास
जब अधिक बढ़े यहां पतित के पाप
सब जन ने चुना तब नीतीश कुमार
तब सड़कों पे हुई फिर चहल पहल
और सड़कें भी गई पूरी बदल वदल
बिजली से हुआ रौशन हर घर
अब जल की कमी ना यहां हर घर नल
जहां गूंजता था इलाका पूरा राईफल से
वहां बहनें अब जाती पढ़ने को साईकिल से
परखा है जिसको चुनेंगे उसी को
ज से जो द से दुख यू से तुम जो दुख तुम्हारा समझे
लाए हक तुम्हारा लड़ के
उसे वोट डालो कस के
तो कुल मिला के बात ये है कि सब झुनझुना ले रिझाएंगे
पर मन को भाया जो कर दिखाया हम फिर उसी को जिताएंगे

About Post Author

You may have missed