PATNA : बिहटा में दादा-दादी के उलाहने से परेशान पोती ने लगाई फांसी

बिहटा। दादा-दादी द्वारा चरित्र पर लांछन लगाना पोती को इतना नागवार गुजरा कि 18 साल की पोती ने अपनी इहलीला ही समाप्त कर ली। मामला पटना के बिहटा स्थित कन्हौली गांव की है। जब मृतका के पिता वोट डालने गए थे और मां रसोई में काम कर रही थी, तभी उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।


बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह दादी-पोती में बहस हुई थी, जिसके बाद 18 साल की खुशी राज ने साड़ी के पल्लू से लटककर फांसी लगा लिया। घटना के करीब दो घंटे बाद परिजनों ने घर की कुंडी तोड़ कर शव को बाहर निकाला। जानकारी मिलने के उपरांत मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बाबत मृतका के पिता शैलेन्द्र प्रसाद और माता गीता देवी ने अवधेश महतो और मालती देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
गीता देवी ने बताया कि खुशी की दादी हमेशा उसके चरित्र पर लांछन लगाती रहती थी। जिससे वह परेशान हो गई थी। इसी बात पर आज भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

About Post Author

You may have missed