बाढ़ : नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित, रोड नहीं तो वोट नहीं का दिया नारा

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखड के कासिमपुर डाड़ी गांव में विधानसभा चुनाव आते ही सड़क का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है। ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली से आहत होकर नेताओं का गांव में प्रवेश वर्जित करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए प्रदर्शन किया। बता दें कि मुख्य मार्ग (महावीर मंदिर) के निकट से होते हुए गांव में प्रवेश करने वाली सड़क का हाल बहुत बुरा है। कीचड़ से सने इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। इससे आहत ग्रामवासियों ने कई नेताओं के दरबार में हाजरी लगाई, लेकिन परिणाम आज तक शून्य ही रहा।
इस संबंध में ग्रामीण रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क की बदहाली से समस्त ग्रामीण परेशान हैं। चुनाव के समय नेता आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं। लेकिन हमारी समस्या को दूर करने की फुर्सत किसी के पास नहीं है, इसीलिए सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर वैसे नेताओं का प्रवेश वर्जित करते हुए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया है। मौके पर यशवंत कुमार सिंह,सुनील सिंह, बौआ सिंह, राजेश कुमार, केदार सिंह, कुंदन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

About Post Author