फतुहा : शहर में बदली जा रही पुरानी तार, स्टेट हाइवे पर गिरी तार, मची अफरा-तफरी

फतुहा। मंगलवार को शाम फतुहा के महारानी चौक से पहले स्टेट हाइवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विद्युत प्रवाहित तार अचानक टूटकर सड़क पर जा गिरी। जिस समय यह विद्युत तार सड़क पर टूटकर गिरी, उस समय स्टेट हाइवे पर वाहनों का आवागमन जारी था, साथ ही लोगों का भी आवागमन जारी था। यह तो संयोग था कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी। लेकिन तार के टूटने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई। हालांकि सूचना मिलते ही विद्युत कर्मियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति काट कर गिरे तार को हटा दिया। इसके बाद विद्याुत आपूर्ति शहर में बहाल कर दी गई।
विदित हो कि इन दिनों शहर के अंदर पुरानी तारों को हटाकर नया तार फ्रेंचाइजी कंपनी के द्वारा लगाया जा रहा है। लेकिन तार लगाने की व्यवस्था इतनी लचर है कि इधर दस दिनों के अंदर शहर के कई इलाकों में यह तार जल कर गली व सड़क पर गिरते रहे हैं। कुछ ही दिन पहले दोपहर में निचली बाजार में प्रवाहित विद्युत तार जलता हुआ गिर गई था। इसके बाद बांकीपुर गोरख मुहल्ले में भी हाल में ही लगाया गया तार शार्ट सर्किट से जलकर गिर गया था। स्टेशन रोड में भी अस्पताल के पीछे तार गिरने की सूचना मिली थी। इन सभी घटनाओं में संयोग ही था कि कोई भी हताहत नहीं हुआ और विद्युत कर्मियों द्वारा सूचना मिलने पर ठीक कर दी गई। जब इस संदर्भ मे कनीय अभियंता सोनू कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बार-बार तार गिरने की घटना के विषय में वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया है। आदेश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।

About Post Author

You may have missed