महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का युवाओं को तमंचा देने संबंधी बयान पर राजद ने जताई कड़ी आपत्ति

फतुहा। भाजपा के चुनाव प्रभारी सह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा दिए गए बयान पर राजद ने मंगलवार को कड़ी आपत्ति जताई है। राजद प्रदेश महासचिव श्यामनंदन यादव ने आपत्ति जताते हुए बताया कि किसी राज्य के मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका तमंचा खरीदकर युवाओं को देने वाला बयान काफी शर्मनाक है तथा बिहार की अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला है। उनके अनुसार, एक मुख्यमंत्री का बयान बिहार के युवाओं को ठेस पहुंचाने वाला तथा उनके चरित्र का हनन करने वाला है। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री से ऐसे बयान के लिए बिहारी जनता के सामने माफी मांगनी चाहिए।
विदित हो कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहा गया था कि राजद की सरकार बनने पर बिहार के दस लाख युवाओं को रोजगार सृजन कर रोजगार देंगे। इसी बयान पर बीते सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने युवाओं को तमंचा खरीदकर देने की प्रतिक्रया व्यक्त की थी।

About Post Author

You may have missed