फतुहा : खुले छत से 9 साल का बच्चा पानी भरे गढ्ढे में गिरा, मौत

फतुहा। बुधवार को पटना जिलान्तर्गत फतुहा थाना क्षेत्र के यदुवंश नगर में एक नौ वर्षीय बच्चा अपने घर के खुले छत से पानी भरे गढ्ढे में गिर गया तथा पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घर वालों की इस बात की जानकारी तब हुई जब उसे काफी देर तक घर में नहीं होने का एहसास हुआ। परिजन इधर-उधर बच्चे को खोजने लगे। तलाश करने के क्रम में जब परिजनों ने छत से चारों तरफ देखा तो घर के पीछे पानी भरे गढ्ढे में बच्चे की पैर दिखाई दिया। आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद जहां मुहल्ले में सन्नाटा पसर गया, वहीं बच्चे के घर में कोहराम मच गया। मृत बच्चे की पहचान यदुवंश नगर निवासी राजकुमार यादव का नौ वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रुप में हुई है।
परिजनों का अनुमान है कि बच्चा खुले छत के मुंडेर पर ही बैठकर पानी भरे गढ्ढे के तरफ शौच कर रहा होगा। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिर गया। बच्चे को गिरते हुए किसी ने नहीं देखा। इधर, जानकारी मिली है कि बच्चा अक्सर खुले छत के ही मुंडेर पर बैठकर शौच करता था। देखा जाए तो घर के तीन तरफ सात से आठ फीट का गढ्ढा है, जिसमें शैवाल व काई लगा हुआ पानी जमा है। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद जहां बच्चे का पिता बदहवास है, वहीं मां का रो रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed