भागलपुर में मिड-डे मील बनाने के दौरान स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट, रसोईया और तीन शिक्षक बुरी तरह से जख्मी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के दौरान गैस लीक हुआ और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। इस घटना में स्कूल के तीन शिक्षक और सरोइया बुरी तरह से झुलस गए। सभी को आनन-फानन में रंगरा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस हादसे में शिक्षक इन्द्रजीत कुमार, शिक्षक विपीन कुमार एवं रसोईया सविता देवी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। नवगछिया के रंगरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में मिड डे मिल का खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। घटना में रसोइया और प्रधान शिक्षक के अलावा एक और शिक्षक इसकी चपेट में आ गए। ये तीनों लोग बुरी तरह झुलसकर तड़पने लगे। ग्रामीणों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया और अधिकारियों को सूचना दी। गनीमत रही कि हादसे की चपेट में कोई स्कूली बच्चा नहीं आया।

About Post Author

You may have missed