PATNA : अब नालंदा के व्यापारी से लाखों रुपये की मसूर खरीदकर लगाया चूना, पहले भी लग चुका है आरोप

फतुहा। बुधवार को एक बार फिर गोविंदपुर के एक दलहन व्यापारी ने नालंदा के एक व्यापारी से लाखों रुपये की मसूर खरीदकर उसे चूना लगाने का काम किया है। इस संदर्भ में पीड़ित नालंदा जिले के व्यापारी नूरसराय निवासी यदुनंदन कुमार ने थाने में उक्त व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है तथा पैसे की भुगतान दिलाने का गुहार लगाया है।
पीड़ित व्यापारी की मानें तो गोविंदपुर के रहने वाले आरोपी व्यापारी ने वर्ष 2018 में एक बार में 1.41 लाख रुपए की मसूर खरीद की थी। इसके चार दिन बाद उसने एक लाख 27 हजार रुपए का मसूर की खरीदगी की। लेकिन आरोपी व्यापारी ने एक भी पैसे का भुगतान नहीं किया है। नालंदा के पीड़ित व्यापारी ने यह भी आरोप लगाया है कि जब भी पैसे का भुगतान करने की मांग की गई तब उसने मारपीट व धमकी देने पर उतारू हो गया। विदित हो कि कुछ दिन पहले भी परसा गांव के किसानों ने उक्त आरोपी व्यापारी पर लाखों रुपए की मसूर की खरीदगी कर पैसे की भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed