पूर्व मध्य रेल के लिए 2019 रहा उपलब्धियों से भरपूर, यात्री सुविधा के क्षेत्र में उठाये कई कदम

default

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के लिए वर्ष 2019 उपलब्धियों से भरपूर रहा। यात्री सुविधा के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी। वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से अब तक पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में उठाये गये कदमों के बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने संक्षिप्त जानकारी दी।
नई ट्रेन:
1. 18635/18636 रांची-डेहरी आन सोन-रांची एक्सप्रेस
2. 55579/55580 दरभंगा-मंडन मिश्रा-दरभंगा पैसेंजर
3. 58663/58664 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर
4. 58665/58666 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर
ट्रेनों का परिचालन विस्तार
1. 18635/18636 रांची-डेहरी आन सोन-रांची एक्सप्रेस का सासाराम
2. 14617/14618 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस का बनमनखी
3. 13123/13124 सियालदह-मुजफ्फरपुर-सियालदह एक्सप्रेस का सीतामढ़ी तक
4. 11652/11651 सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस का मदनमहल तक

ट्रेनों का ठहराव- गाड़ी संख्या 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा फास्ट मेमू
स्पेशल ट्रेन- ग्रीष्मकालीन अवकाश, दशहरा, दीपावली एवं छठ जैसे अवसरों पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा अप्रैल से अब तक 40 ट्रेनों का परिचालन किया गया, जिनके द्वारा 1878 फेरे लगाये गये।
स्थायी संयोजन- इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अब तक विभिन्न ट्रेनों में 171 कोच स्थायी रूप से जोड़े गये हैं।
अस्थायी संयोजन- वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अब तक समय-समय पर विभिन्न ट्रेनों में 381 कोच अस्थायी रूप से जोड़े गये।
कोच इंडिकेशन बोर्ड- प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को ट्रेनों के कोच का पोजिशन दर्शाने हेतु अप्रैल से अब तक 05 स्टेशनों आरा, धनबाद, राजेन्द्रनगर, अनुग्रह नारायण रोड और बरौनी बाईपास पर कोच इंडिकेशन बोर्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड- स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान एवं प्लेटफॉर्म संख्या बताने हेतु अप्रैल से अब तक 12 स्टेशनों पटना साहिब, राजेन्द्रनगर, दानापुर, पाटलीपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, सीतामढ़ी, धनबाद, बरकाकाना, अनुग्रह नारायण रोड और बरौनी बाईपास स्टेशनों पर ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी।
वाई-फाई- यात्रियों को स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से अब तक 269 स्टेशन पर वाई-फाई की सेवा उपलब्ध करायी गयी।
एस्केलेटर एवं लिफ्ट- वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से अब तक पटना जं. पर 02 अतिरिक्त एस्केलेटर जबकि पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर एक लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
फूड प्लाजा- अप्रैल से अब तक 02 फुड प्लाजा एक राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर तथा एक पाटलीपुत्र स्टेशन पर खोला गया है।
फास्ट फूड यूनिट- वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से अब तक 11 स्टेशनों पाटलीपुत्र, पटना, किउल, बाढ़, जुमई, सहरसा, नरकटियागंज, बेगूसराय, चोपन, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर फास्ट फूड यूनिट खोले गये हैं।
टिकटिंग सुविधा- वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से अब तक यात्रियों को आसानी से टिकट मुहैया कराने के उद्देश्य से कई स्टेशनों पर यूटीएस, यूटीएस-कम-पीआरएस, एसटीबीए, जेटीबीएस केन्द्र खोले गये हैं।
यूटीएस- 11 स्टेशनों कुजु, अरीगड़ा, चरही, बेस, पाथरडीह, खुरगडा, लोहना रोड, पदमा, पावापुरी रोड, बरौनी फ्लैग, कंसार नवादा।
जेटीबीएस- 02 स्टेशनों हाजीपुर एवं सेमापुर।
एसटीबीए- 14 स्टेशनों नदवां, हरनगर, सैयदरजा, सिजुआ, कुसुंडा, हेडेनगिर, फुलवारीटांड, बिक्रमगंज, गजंडी, मुक्तापुर, किषनपुर, मझौलिया, जोगिआरा एवं कोपरिया।
एलएचबी रेक में परिवर्तन- वित्तीय वर्ष 2019-20 के अप्रैल से अब तक 12 ट्रेनों को एलएचबी रेक में परिवर्तित किया गया है।
स्टेशनों का सौंदर्यीकरण- पटना जं., पाटलीपुत्र, राजेन्द्रनगर, पटना साहिब, बरकाकाना आदि स्टेशनों पर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए नये फसाड लगाकर स्टेशनों को एक नया एवं आकर्षक लुक दिया गया है। इसके साथ ही इन स्टेशनों पर रंगीन प्रकाश की व्यवस्था की गयी है जिससे इन स्टेशनों की सुंदरता रात्रि में देखते बनती है।

About Post Author

You may have missed