अलोक पांडे ने मैथिली ठाकुर पर लगाया बिना अनुमति गाना कॉपी करने का आरोप, भेजा लीगल नोटिस

पटना। तेजी से सुर्खियों में आयी बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर पर गाना चोरी कर अपने चैनल पर रिलीज करने का आरोप लगा है। यह आरोप महुआ चैनल पर प्रसारित लोकप्रिय रियालिटी शो सुर संग्राम सह विजेता आलोक पांडे ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर लगाया। इस दौरान अपने लीगल एडवाइजर के साथ आलोक ने कहा कि गाना ‘तू राजा बाबू हौवा’ 14 जून 2012 को टी-सीरीज के यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस गाने को मेरे पिता पंडित रामेश्वर पांडेय ने कंपोज किया था और जनकवि बावला जी ने इसके गीत लिखे थे। इसी गाने को बिना अनुमति लिये मैथिली ठाकुर ने कॉपी कर लिया और अपने चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया। उन्होंने कहा कि जब हमने इस पर उनसे और उनके पिता रमेश ठाकुर से फोन पर बात की तो उन्होंने हमें मैसेज भेज कर कहा कि साबित करिये कि ये रचना आपका है। मुझे पता है कि यह आपका नहीं है।

इसके बाद हमने लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया और इस बारे में टी-सीरीज से भी बात की। टी-सीरीज की ओर से हमें कहा गया है कि उनकी ओर से कॉपी राइट नोटिस मैथिली ठाकुर को भेजा जा रहा है। साथ ही वे हमारे लीगल एक्शन में भी हमारे साथ हैं। आलोक पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लीगल नोटिस भी शेयर किया। अलोक ने कहा कि हम जैसे कलाकार लोकसंगीत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लेकिन मैथिली ठाकुर कॉपी कर वाहवाही लूट रही हैं। उनके इस कृत्य की निंदा की जानी चाहिए।

About Post Author

You may have missed