पटना में जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण का दौर लगातार जारी

भारतीय बहुजन कांग्रेस नेता ने कई गांवों में बांटे राहत सामग्री
फुलवारी शरीफ। भारतीय बहुजन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद दास ने कई गांवों में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। फुलवारी के नोहसा पंचायत के ग्राम- नैनचक निवासी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद दास ने बताया कि लॉक डाउन में गरीब-मजदूरों और रोज कमाने खाने वालों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है, ऐसे लोगों को घर-घर जाकर बगैर राशन कार्ड के ही मुफ्त राशन किरासन वितरण करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। परंतु कोरोना के चलते ऐसे लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ही अपने समर्थकों के साथ लगातार पांच दिनों से कई गांवों में लोगों को राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है, साथ ही दवा और सेनिटाइजर का छिड़काव भी अपने खर्च से करा रहे हैं। बेतौड़ा, चिलबिली, अलीपुर, कुरकुरी, हिन्दुनी, गोनपुरा, आलमपुर, लहियारचक, हसनपुरा, ढिबरा, माधोपुर, कोईरीबिघा आदि गांवों में चावल, दाल, आलू, सेनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण कराया गया है। इस कार्य में सचिव राजकुमार, धीरज, संतोष, मंटु, रत्नेश, संटू पासवान, दिनकर कुमार, उज्जवल कुमार, मिथिलेश कुमार, गुडु कुमार ने अपना सहयोग दिया है।

वार्ड पार्षद ने सौ घरों में बांटी राशन


फुलवारी शरीफ। रविवार को फुलवारी शरीफ नगर परिषद वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद बबीता देवी एवं पूर्व उपाध्यक्ष चितरंजन पासवान ने कन्हैया नगर मांझी टोला एवं नट टोली में 100 घरों में कच्चा राशन चावल, आटा, सरसो, तेल, साबुन, आलू, प्याज, नमक आदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया। पूर्व उपाध्यक्ष चितरंजन पासवान उर्फ चेतन पासवान ने कहा कि यह सिलसिला तब तक चलेगा, जब तक लॉक डाउन है।

About Post Author

You may have missed