पटना में चुनावी महापर्व खत्म होते ही समर्थकों का अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में जीत के दावे

पटना/फतुहा। पटना जिले में चुनाव का महापर्व खत्म होते ही चाय दुकानों से लेकर नुक्कड़ों पर लोगों के बीच चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा जोरों पर शुरू हो गई। हर राजनीतिक दल के समर्थक चुनाव खत्म होते ही अंक गणितीय प्रणाली से अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में हुए मतदान की जोड़-घटाव करना शुरू कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहे व नुक्कड़ पर एनडीए व महागठबंधन के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में जीत के दावे पेश कर रहे हैं। एनडीए समर्थक दरियापुर निवासी अजय कुमार सिंह जहां एनडीए प्रत्याशी के जीत के दावे पेश करते हुए कहते हैं कि इस बार फतुहा के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी ही उपयुक्त हैं तो वहीं महागठबंधन समर्थक मोजीपुर निवासी नागेश्वर प्रसाद अपने प्रत्याशी के जीत का दावा पेश करते हुए कहते हैं कि बीते दिनों महागठबंधन के प्रत्याशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में गली-नली व सड़क की योजनाओं को पूरा किया है और आगे भी अन्य योजनाओं के तहत गांव को सुदृढ करने का काम करेंगे। चाय के दुकान में हो रहे चर्चा के बीच सेवानिवृत्त हीरा सिंह ने कहते हैं कि चाहे एनडीए प्रत्याशी की जीत हो या महागठबंधन के प्रत्याशी की, फतुहा में आज भी बहुत सारे ऐसी आमजनों की समस्याएं हैं जिसके निराकरण से फतुहा प्रखंड एक विकसित प्रखंड व अनुमंडल बन सकता है। चाहे जीत जिसका भी हो, आने वाले दस नवम्बर को ही पता चल पाएगा कि किस समर्थक के दावे में कितना दम है।

About Post Author

You may have missed