दर्दनाक हादसा : 45 फीट ऊपर से जमीन पर गिरे दो मजदूर, एक की मौत, हंगामा

फतुहा। शनिवार की सुबह औद्योगिक क्षेत्र में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गई। करीब 45 फीट उपर में शेड का काम कर रहें दो मजदूर नीचे जमीन पर गिर गए। इस घटना में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। यह घटना पटना जिला के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पटवारी स्टील प्लांट की है। आनन-फानन में नीचे गिरे दोनों मजदूरों को पीएचसी लाया गया लेकिन एक मजदूर को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया तथा घायल मजदूर की हालत दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। मृत मजदूर की पहचान सालिमपुर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार के रुप में हुई है। वहीं घायल मजदूर सुबोध कुमार है। इस घटना के बाद पटवारी स्टील प्लांट में बाकी बचे मजदूरों ने हंगामा कर दिया तथा जमकर प्लांट प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ते देख प्लांट प्रशासन के लोग भाग खड़े हुए। मृतक के परिजनों ने भी प्लांट प्रशासन के विरुद्ध लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया।
इसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराया गया। प्लांट प्रशासन के द्वारा चार लाख रुपये की चेक परिजनों को दी गई तथा मृतक की पत्नी को साढ़े सात हजार रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मजदूरों की माने तो प्लांट के अंदर 45 फीट उपर शेड लगाने का काम किया जा रहा है। सीट बेल्ट खुल जाने के कारण दोनों मजदूर उपर से नीचे गिर गए। वहीं प्लांट में कार्यरत कुछ लोगों का कहना है कि दोनों मजदूर बिना सीट बेल्ट बांधे ही काम कर रहे थे, जिसके कारण दोनों मजदूर अनियंत्रित होकर नीचे गिर पड़े।

About Post Author

You may have missed