फतुहा : एम्बुलेंस बालू लदे ट्रैक्टर से टकरायी, इंजन में फंसकर चालक की दर्दनाक मौत

फतुहा। शनिवार दोपहर पटना फोरलेन आरओबी के पास कोलकाता से पटना लौट रही एम्बुलेंस बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। टकराने के बाद एम्बुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि जहां ट्रैक्टर के चीथडे उड़ गये, वहीं एम्बुलेंस का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा इंजन में आग लग गयी। इस घटना में एम्बुलेंस चालक की क्षतिग्रस्त इंजन के बोनट में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना को देखते ही स्थानीय लोग दौड़े तथा चालक को जख्मी समझ बाहर निकालने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस भी मिनी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंची तथा कटर मशीन से बोनट को काटकर चालक को बाहर निकाला। मिनी दमकल से एम्बुलेंस के इंजन मे लगी आग को बुझाया गया। हालांकि चालक को पीएचसी लाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने एम्बुलेंस चालक की शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। मृत एम्बुलेंस चालक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी 26 वर्षीय रामजी कुमार के रुप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बताया जाता है कि मृत चालक पटना के एक निजी अस्पताल के एक मरीज को छोड़ने के लिए दो दिन पहले कोलकाता गया था। लौटने के क्रम में फोरलेन ओवरब्रिज के निकट यह हादसा हो गई। पुलिस के अनुसार एम्बुलेंस की चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बाइक सवार दो लोग जख्मी
फतुहा। शनिवार को शाम बुद्धदेवचक गांव के पास फोरलेन पर अज्ञात वाहन के टक्कर से एक ही बाइक पर सवार दो लोग जख्मी हो गए। एक की हालत अधिक दयनीय रहने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दूसरे का इलाज पीएचसी में चल रहा है। रेफर हुए जख्मी युवक की पहचान गांव के ही रामजन्म कुमार है तथा इलाज करा रहे युवक भी इसी गांव का मुकेश कुमार है।

About Post Author

You may have missed