डीलर द्वारा खराब चावल दिए जाने पर ग्रामीण महिलाओं ने किया थाने का घेराव

फतुहा। मंगलवार सुबह वार्ड 24 में डीलर द्वारा खराब व बदबूदार चावल वितरण किए जाने पर दर्जनों ग्रामीण महिलाएं भड़क उठी और वितरण किए गए चावल को लेकर थाने पहुंच गई। ग्रामीण महिलाओं की माने तो जो चावल डीलर के द्वारा दिए जा रहे हैं, उसके खाने पर कोरोना से पहले हीं आदमी मरने लगेगा। ग्रामीण महिलाओं ने डीलर के अभद्र व्यवहार की भी शिकायत की तथा धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। इसके बाद थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तत्काल एमओ से बात की और फ्रेश चावल बंटवाने का निर्देश देने की अपील की। साथ ही डीलर पर महिलाओं के साथ की गई अभद्रता पर कार्रवाई करने की अपील की। फ्रेश चावल बांटे जाने का आश्वासन देकर सभी ग्रामीण महिलाओं को घर वापस भेज दिया गया।

About Post Author

You may have missed