ग्रामीणों को मुखिया ने किया जागरूक तो राशन डीलर को हड़काया

फुलवारी शरीफ। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में सरकार द्वारा दिया जा रहा मुफ्त राशन वितरण के दौरान पहुंचे मुखिया सह जदयू सेवादल मगध प्रमंडल प्रभारी संतोष कुमार ने ग्रामीणों को लॉक डाउन का पालन करने के बारे में जागरूक किया। साथ ही यहां कई कार्डधारकों को समझाया कि सरकार प्रति यूनिट पांच किलो चावल फ्री दे रही है, उसे डीलर से जरूर ले लें। राशन वितरण के दौरान उप मुखिया प्रकाश कुमार रंजन को वहां बैठाकर अपनी निगरानी में राशन वितरण कराया गया। साथ में प्रखंड कार्यालय से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी किसान सलाहकार सीमा भारती भी मौजूद रहे।
इस दौरान मुखिया संतोष कुमार ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंस में रहने की अपील भी की। यहां डीलर द्वारा राशन वितरण के दौरान रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेंस का अनुपालन कराया गया। मुखिया ने डीलर को चेतावनी भी दिया कि सरकार के द्वारा दिया जा रहा फ्री राशन 5 किलो चावल प्रति यूनिट में धांधली की शिकायत हुई तो कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान कई लोगों ने मुखिया से मांग किया कि जिनका कार्ड में नाम नहीं है, उन्हें राशन दिलाया जाए। इस पर मुखिया संतोष कुमार ने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द राशन की व्यवस्था कराने की बात कही।

About Post Author

You may have missed