अब तक 857 कोरोना पीड़ित अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, 30 करोड़ से अधिक लोगों को आर्थिक मदद दी गई

CENTRAL DESK : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि पिछले दो हफ्ते में देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में कोई नया केस नहीं आया है, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। अब तक 857 कोरोना वायरस से पीड़ित अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि एक दिन में 141 लोग ठीक हुए हैं। देश भर से कोरोना के कुल 9,152 केस आए हैं। इस महामारी से अब तक 308 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 792 नए केस आए और 32 लोगों की मौत हुई है। नेशनल कैडेट कोर्ड की भी मदद ली जा रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलंटियर किया है। अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
उन्होंने कहा कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के प्रयासों से देश के विभिन्न जिलों में परिणाम दिखाई दे रहे हैं। यह बात उन्होंने देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सोमवार को हुई स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवावास्तव ने कहा कि सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन उपायों को लागू करने के लिए राज्य लगातार काम कर रहे हैं। सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनसीसी कैडेट और अन्य डिपो के अधिकारी भी लॉकडाउन उपायों को लागू करने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed