काम करते तब नीतीश को नहीं करना पड़ता छल : राजद

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में महागठबंधन को मिली हार को राजद आसानी से नहीं पचा पा रहा है। चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी राजद मुख्यमंत्री पर लगातार हमलावर है। राजद का कहना है कि एनडीए छल-प्रपंच कर चुनाव जीती है। शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए राजद ने आरोप लगाया कि अगर वे काम करते तब उन्हें छल नहीं करना पड़ता और भाजपा को अपनी बैसाखी भी नहीं बनाना पड़ता। राजद ने ट्वीट किया, नीतीश जी बार-बार दोहराते हैं कि हम सिर्फ़ काम करते हैं और पूरे बिहार के नागरिक यह सोच-सोच कर परेशान होते हैं कि नीतीश जी कौन सा काम करते हैं? कहां और कब काम करते हैं? नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि अगर वे काम करते तो जीतने के लिए छल क्यों करना पड़ता? भाजपा को अपनी बैसाखी क्यों बनाना पड़ता और चुनाव में वह नकारे क्यों जाते? गौरतलब है कि बीते गुरूवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है, वहीं चुनाव आयोग का नतीजा राजग के पक्ष में गया है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार तीसरे नंबर पर आ गए हैं और बिहार के लोगों ने जो जनादेश दिया, वह बदलाव का जनादेश है। बताते चलें कि बिहार चुनाव के बीते 10 नवम्बर को आए जनता का जनादेश ने एनडीए को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता की कुर्सी पर पुन: काबिज कराया है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने 243 सीटों में से 125 सीटों पर कब्जा कर बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल कर लिया जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आई। भाजपा की 74 और जदयू की 43 सीटों के अलावा घटक दलों में हम और वीआईपी को चार-चार सीटें मिलीं। वहीं, विपक्षी महागठबंधन में राजद को 75, कांग्रेस को 19, भाकपा माले को 12 और भाकपा एवं माकपा को दो-दो सीटों पर जीत मिली।

About Post Author

You may have missed