एग्जिट पोल के रुझानों पर ही राजद का 3 दिन तक चला तांडव, अब कभी नहीं बनेगी बिहार में लालू परिवार की सरकार : नित्यानंद

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के रुझानों पर ही राजद ने 3 दिन का तांडव किया। प्रशासन को इनकी वजह से अलर्ट करना पड़ा। 3 दिन की वो रात काली थी जिसमें लूट-खसोट हो रही थी। दुकानदारों-व्यापारियों को पैसे के लिए धमकी दी जाने लगी थी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को भाजपा कार्यालय के आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने यहां तक कहा कि अब बिहार में लालू परिवार की सरकार कभी नहीं बनेगी।
कार्यसमिति की बैठक में नित्यानंद राय ने कहा कि अब बिहार में उद्योग लगने वाले हैं और व्यापार भी होने वाला है। भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ता को यह लक्ष्य देता हूं कि 2021 में हर कार्यकर्ता 101 व्यापारियों को भाजपा से जोड़ने का काम करें। देश की जनता की जान से विपक्ष को कोई मतलब नहीं है, उन्हें सिर्फ मतलब है अपनी राजनीति से और ऐसी राजनीति की मैं निंदा करता हूं। वैक्सीन पर ही नहीं ये लोग उसे बनाने वाले वैज्ञानिकों पर भी सवाल उठा रहे हैं। इन सब का बयान बचकाना है, इन्हें केवल अपने परिवार से मतलब है, अपनी सत्ता और परिवार की सत्ता से मतलब है। पूरी दुनिया भारतीय वैज्ञानिकों की सराहना कर रही है और ये लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने और संकल्प से देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम से जो वैक्सीन तैयार किया है, उसकी आलोचना कर रहे हैं। वैज्ञानिकों की इस तरह से आलोचना करना, अधर्म या कुकर्म की तरह बड़ा पाप है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इन लोगों को सद्बुद्धि दे। इसे देश की जनता यह देख रही है और वह इसका जवाब देगी।

About Post Author

You may have missed