एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट घर-घर जाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रही राहत सामग्री

पटना। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन के मद्देनजर उपजे हालात को देखते हुए जरूरतमंदों व असहायों की सेवा में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट बीते 27 मार्च से लगातार जुटा हुआ है। राजधानी के विभिन्न मोहल्लों के स्लम बस्तियों में फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के अगुवाई में राहत अभियान चलाया जा रहा है। उनके इस अभियान में स्वर्ण किरण, मेडिकाना के मालिक वरूण कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, राजवीर, यशवीर, नरेश कुमार, अमृताश रंजन, अनूप कुमार, आशुतोष कुमार, ऋत्विक राज, नीतीश मिश्रा, रंजीत कुमार एवं उमेश प्रसाद आदि कार्यकर्ता साथ दे रहे हैं, जो घर-घर जाकर राहत सामग्री बांटने का काम कर रहे हैं।


राणा रणवीर सिंह ने बताया कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद फ्रंट द्वारा स्लम इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों व असहायों के बीच राहत सामग्री वितरित करने का कार्य अब तक जारी है। राहत सामग्री में चावल, आटा, दाल, चूड़ा, सत्तू, गुड़, बिस्किट और एक साबुन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोई भूखा न रहे इसी मुहिम के साथ फ्रंट के कार्यकर्ताओं द्वारा नेहरू नगर, बुद्धा कॉलोनी, चकारम, लोदीपुर, छज्जूबाग, अदालतगंज समेत कई इलाकों में अब तक चार हजार से लोगों को राहत सामग्री दिया जा चुका है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

About Post Author

You may have missed