कांग्रेस नेता की हत्या व बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में सीएम नीतीश का फूंका पुतला

पटना। पटना महानगर युवा कांग्रेस व पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार यादव की हत्या व बिहार में बढ़ते अपराध के विरोध में बोरिंग रोड चौराहा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन मार्च का नेतृत्व पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्षमुकुल यादव एवं पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू यादव द्वारा किया गया, जिसमें बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, उपाध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू व प्रदेश प्रवक्ता निशांत सिन्हा के साथ-साथ दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे। हाजीपुर में राकेश कुमार यादव की हत्या व बिहार के अन्य क्षेत्रों में हुए हत्या, बलात्कार के दर्जनों घटनाओं के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए कार्यकर्ताओं ने हत्या की जांच सीबीआई से कराने व वैशाली जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की। गुंजन पटेल ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बस नाम मात्र का रह गया है, चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है। वहीं युवा नेता मुकल यादव ने कड़े शब्दों में राकेश कुमार की हत्या की निंदा की व सरकार से हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग दोहरायी। जबकि प्रवक्ता निशांत सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही हैं, उससे लगता है कि अपराधियों को सरकार का मौन समर्थन प्राप्त है।
इस अवसर पर एनएसयूआई. के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार रोहित, महासचिव गरीब दास, श्रीकृष्ण हरि, मुदस्सीर शम्स, अफराज साहिल, विकास झा, सतीश पांडे के अलावे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed