मुजफ्फरपुर में युवती को लेकर भागे युवक की हाजीपुर में पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें से भागकर प्रेमी से मिलने गई युवती को परिजनों ने हाजीपुर में पकड़ लिया। युवती के परिजन युवक के पिता को भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे। वहां से युवक व उसके पिता को सभी स्कॉर्पियो में बैठाकर पीटते हुए फकुली चौक पर लेकर पहुंचे। आरोप है कि स्कॉर्पियो में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर उसे चलती गाड़ी से हाईवे पर फेंक दिया। घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो सवार लोगों को फकुली चौक पर ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी युवक के पिता को स्कॉर्पियो से निकालकर अस्पताल भेजा गया। मृतक रौशन कुमार (19) वैशाली जिले के कटहरा ओपी के चेहराकलां अख्तियारपुर सेहान का निवासी था। वही हत्या की घटना के बाद फकुली चौक पर अफरातफरी मच गई। पूरी घटना की जानकारी चंद कदमों की दूरी पर स्थित फकुली ओपी को नहीं मिली। बाद में जब पुलिस पहुंची तो लोगों आक्रोशित हो उठे। किसी तरह पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो जब्त करते हुए सभी को लेकर फकुली ओपी पहुंची।

इधर, जानकारी मिलने पर मृतक के गांव के दर्जनों लोग व जनप्रतिनिधि भी ओपी पर पहुंच गये। लोगों ने फकुली में एनएच को करीब आधे घंटे तक जाम रखा। पकड़े गए लोगों को भीड़ मारने के लिए उतावली थी। इससे स्थिति काफी अनियंत्रित व तनावपूर्ण हो गई। वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद कुढ़नी व तुर्की ओपी भी फकुली ओपी पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद भी ओपी पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने मृतक के पिता को इलाज के लिए गोरौल पीएचसी में भेजा। वहां से उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि युवक की मौत मामले में उसके पिता का बयान महत्वपूर्ण होगा। युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed