पटना में घात लगाए अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया घायल, हालत गंभीर

घायल युवक की फाइल फोटो

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में बुधवार देर रात को अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बिहटा के थाना प्रभारी सनोवर खान में इसे आपसी विवाद का मामला बताया है। बताया जा रहा है कि मुर्गियाचक निवासी मुकेश कुमार 28 वर्ष अपनी स्कूटी गाड़ी से बुधवार की देर रात अपने घर लौट रहे था। इसी क्रम में जैसे ही मुकेश कुमार भगवतीपुर मोड़ के नजदीक पहुंचा पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगते ही मुकेश कुमार जमीन पर गिर पड़ा। गोलीबारी की आवाज सुनते हैं आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच अपराधियों को यह आभास हुआ कि मुकेश कुमार की मौत हो चुकी है। इसे लेकर अपराधी अंधेरा का फायदा उठाते हुए हथियार लहराते हुए वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने आननफानन में मुकेश कुमार को इलाज के लिए एक पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दी हटा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बिहटा में 3 दिनों के अंदर यह दूसरी बड़ी वारदात है जिसमें पुलिस के होश फाख्त कर दिया है। मालूम हो कि तीन दिन पहले बिहटा के सिकंदरपुर में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी।

About Post Author

You may have missed