PATNA : तेजस्वी यादव ने BJP पर साधा निशाना ; बोले- बीजेपी के 3 जमाई, ईडी, आईटी और सीबीआई

पटना। बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार की ओर से रखे गए विश्वात मत के प्रस्ताव पर सरकार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपने विरोधी को डराने के लिए अपने तीन जमाई ED,IT और CBI से डराने का काम करती है। वही उन्होंने आगे कहा कि इस बार कोई रन आउट नहीं होने वाला है और सबसे लंबी इनिंग होगी। वही उनका इशारा BJP नेता तारकिशोर प्रसाद के उस बयान की ओर था जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश ऐसे बल्लेबाज जो दूसरे बैट्समैन को रन आउट कराते रहते हैं।

तेजस्वी यादव ने ED,IT और CBI पर कसा तंज

वही तेजस्वी यादव ने CBI की ओर से आज की जा रही छापेमारी पर कहा जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा। वही BJP अपने 3 जमाई, CBI,ED और IT को आगे रखकर डराने का काम करती है। वही मैं जब विदेशों जाता हूं, तो BJP मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं। वही डिप्टी CM तेजस्वी यादव के BJP पर जमाई वाले तंज पर BJP ने अपना विरोध व्यक्त किया। वही डिप्टी CM ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि आप लोग हर जगह अपना कब्जा चाहते हैं। सौहार्द और भाईचारा को बिगाड़ना चाहते है। लोकतंत्र का ढांचा को कुचलना चाहते हैं। आपके इसी तानाशाही के खिलाफ हम एकजूट हुए हैं। वही नीतीश कुमार ने पूरे देश की जनता से उम्मीद है। हम चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े। आज जब हम लोग एक हुए हैं तो आप लोगों को पीड़ा क्यों हो रही है?

About Post Author

You may have missed