PATNA : तेजस्वी यादव का BJP पर हमला, बोले दम है तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाए

पटना। तेजस्वी यादव ने महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी RJD ने BJP को बड़ी चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने BJP को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वह बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। वही तेजस्वी यादव कहा कि BJP की औकात नहीं है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ सके। बिहार में आज तक BJP अकेले चुनाव नहीं लड़ पाई। वही तेजस्वी ने कहा कि BJP के नेता आते हैं और सिर्फ घोषणा कर के चले जाते हैं लेकिन किसी में भी इतना हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर सके। तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP की औकात नहीं है कि वह उनकी चुनौती को स्वीकार कर सके। इस दौरान तेजस्वी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी केंद्र सरकार पर लगाया। वही मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की तेजस्वी यादव महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर केन्द्र सरकार और BJP पर लगातार हमलावर बने हुए हैं, लेकिन वे नीतीश कुमार की सरकार पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। बढ़ती महंगाई, अग्निपथ समेत अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 7 अगस्त को महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च का एलान किया है। इस मार्च में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कांग्रेस और लेफ्ट के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने के लिए आज RJD की अहम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed