बीजेपी की ‘बी’ टीम की तरह काम करते हैं प्रशांत किशोर, उनके कहने पर ही बना रहे पार्टी : मीसा भारती
पटना। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने वाले प्रशांत किशोर आज अपने राजनीतिक दल के नाम और चुनाव चिह्न की घोषणा करने वाले हैं। जन सुराज पार्टी को लेकर बिहार में सियासत भी जारी है। राजद सांसद मीसा भारती ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि पीके अपनी पार्टी की स्थापना बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं। मीसा भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि वह एयर कंडीशन में नहीं रहते हैं। यह जनता के बीच भ्रम फैलाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें एयर कंडीशन नहीं पसंद है तो अपने पार्टी के मेनिफेस्टो में पहले यही लिख दें कि पूरे देश में एयर कंडीशन बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के बीच भ्रम फैलाने में प्रशांत किशोर माहिर है और यही कारण है कि हमारी पार्टी को लेकर हमारे नेता को लेकर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है। जनता समझ चुकी है कि भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रशांत किशोर अपनी पार्टी बना रहे हैं और वह भाजपा के बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लगातार बिहार में शासन कर रहे हैं और अपने आप को सुशासन बाबू कह रहे हैं। जब नीतीश कुमार बिहार में अपने शासनकाल में एक भी फैक्ट्री नहीं खोल पाए तो प्रशांत किशोर क्या कर पाएंगे। वहीं बिहार में आए बाढ़ के बाद बाढ़ पीड़ितों के हालात और बिहार सरकार के द्वारा राहत देने को लेकर भी मीसा भारती ने जमकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे हालात में ना हमें केंद्र सरकार पर भरोसा है ना बिहार सरकार पर भरोसा है। निश्चित तौर पर बाढ़ पीड़ितों को कुछ नहीं मिलने वाला है। सिर्फ और सिर्फ यह लोग हवाई सर्वेक्षण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी मीडिया में आकर बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई बात नहीं करते हैं।