पटना में ठग गिरोह का शिकार हुई महिला : राह चलती महिला से उतरवाए जेवरात, जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना की सड़कों पर महिलाओं को झांसा देकर उनके जेवरात उतरवा कर भागने वाला गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। वही इसी कड़ी में राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड की रहने वाली 56 वर्षीय रजनी मित्तल इस गिरोह का शिकार हो गई हैं। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला। इसके बाद बड़ी जानकारी यह मिली कि अपराधियों ने CCTV कैमरे की निगाह से बचकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। बता दे की पीड़ित महिला ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कदमकुआं थाने में की है। उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद 3 युवकों में से एक ने रजनी से कहा कि इस इलाके में सोने की चेन और अंगूठी की छिनतई की घटनाएं बढ़ गई हैं। आप अपने गले में पहनी सोने की चेन और हाथों में पहनी अंगूठी को खोलकर अपने रुमाल में रख लें। रजनी बताती हैं कि झांसे में आने के बाद उन्होंने अपने गले में पड़ी सोने की चेन और हाथ की अंगूठी खोलकर इनके द्वारा दिए गए रुमाल में रखा और उस रुमाल को अपने झोले में रख दिया। वही आगे जाकर जब रजनी को थोड़ा-बहुत शक हुआ और अपने झोले में रखे रूमाल की पोटली को खंगाला तो गहने गायब मिले। वही इसके बाद वो आनन-फानन में अपने पति के साथ कदमकुआं थाना पहुंची और इस पूरे मामले की लिखित शिकायत की। वही इस मामले में कदमकुआं थानाध्यक्ष समेश पाल ने बताया कि हाल के दिनों में कुछ पेशेवर अपराधी CCTV कैमरे की निगाह से बचकर इस तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिस जगह यह घटना हुई वहां से 500 मीटर आगे पीछे तक कोई CCTV कैमरा नहीं है। आगे की जांच चल रही है।

About Post Author

You may have missed