पालीगंज में इलाज के दौरान हुई निजी क्लिनिक में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पटना। राजधानी के पालीगंज में बुधवार की देर शाम स्थानीय बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। वही गुस्साए परिजनों ने इलाज के दौरान डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज बाजार स्थित पानी टँकी रोड नम्बर 2 में माँ सेवा सदन नामक निजी अस्पताल ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी अजय कुमार द्वारा संचालित किया जाता है। वही बुधवार की देर शाम तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव निवासी बिकी चौधरी की पत्नी रिंकू देवी की तवियत अचानक खराब होने पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां रिंकू देवी की मौत हो गयी। जिससे गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा। हंगामा कर रहे परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी की ऑपरेशन दो माह पूर्व इसी अस्पताल में हुई थी। तब से ही उसके पेट मे हमेशा दर्द रहती थी। वह कुछ समय से सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के मिनाकुढ़ा गांव स्थित मायके आयी हुई थी। जहां बुधवार की शाम रिंकू देवी के पेट मे अचानक तेज दर्द होने लगी। जिसे देख परिजनों ने रिंकु देवी को इलाज के लिए पालीगंज स्थित मां सेवा सदन अस्पताल में लाया। जहां डॉक्टर ने रिंकू देवी को अस्पताल के अंदर ले गया। वही कुछ देर बाद डॉक्टर बाहर आकर बताया कि मरीज को पटना ले जाइए। उस समय डॉक्टर ने मरीज को ऑक्सीजन लगाया लेकिन सिलेंडर में ऑक्सीजन नही था। डॉक्टर को बोलने पर वह पटना जाने के दौरान रास्ते मे ऑक्सीजन भरवाने की बात कहते हुए मरीज की टेम्पू में बैठ गया। लेकिन कुछ ही दूर जाने पर परिजनों को लगा कि रिंकू देवी की मौत हो चुकी है। जिसे देख वह पालीगंज स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाने लगा। लेकिन स्थिति को समझ टेम्पो से उतरकर डॉक्टर भाग निकला। जबकि सरकारी अस्पताल पहुंचते ही वहां मौजूद डॉक्टरो ने रिंकू देवी को मृत घोषित कर दिया। वही हंगामा किये जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत करवाई। वही मृतक के परिजनों ने पालीगंज थाने में अस्पताल संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत किया है। जबकि पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है।

About Post Author

You may have missed