PATNA : गहरे नाले में डूबने से महिला की गई जान, आक्रोशित लोगों ने नाले की घेरा बंदी नहीं होने के कारण प्रशासन पर लगाया आरोप

पटनासिटी। राजधानी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली पंचायत स्थित गहरे नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। वही उस महिला के डूबने की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। वही पुलिस ने मृतक महिला की पहचान फुलबारी के साईचक बेऊर निवासी 49 वर्षीय सुनैना देवी के रूप में की है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की सुनैना देवी अपने परिवार के यहां महुली पंचायत आई थी और रात्री में बाथरूम जाने के लिए नाले की ओर गई थी। यहां अचानक पैर फिसलने से गहरे नाले में चली गयी। वही इसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। सुबह जब महिला के परिजनों ने खोजबीन की तो नालें मे तैरता हुआ शव दिखाई दिया। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए NMCH भेज दिया। वही आक्रोशित परिजनों का कहना था कि नाले की घेरा बंदी नहीं होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन प्रशासन की ओर से नाले की घेराबंदी नही की जा रही है।

About Post Author

You may have missed