पप्पू यादव अपनी पार्टी ‘जाप’ का कांग्रेस में करेंगे विलय, लेंगे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता

पटना। पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी (जाप) का कांग्रेस में विलय होने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि आज शाम जाप का कांग्रेस में विलय होगा और जाप प्रमुख कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगे। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पप्पू यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। बता दें कि मंगलवार की रात पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की थी। पप्पू यादव 2014 में आरजेडी के टिकट से मधेपुरा से चुनाव जीत चुके हैं। बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की ‘महागठबंधन’ के साथ सीधी लड़ाई नजर आ रही है, जिसे उसने (राजग ने) पांच साल पहले तब हराया था, जब बीजेपी के तृत्व वाले गठबंधन के कम से कम दो घटक विपक्षी गठबंधन के साथ थे। राजग में इस बार भाजपा के साथ जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। फिलहाल, भाजपा को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक राम विलास पासवान के बेटे चिराग और भाई पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता वाले प्रतिद्वंद्वी खेमों का समर्थन भी प्राप्त है। पप्पू यादव (राजेश रंजन) पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार हो सकते हैं। वे लगातार वहां एक्टिव हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लालू यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव बुधवार सुबह दिल्ली आ गए थे। कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल के ‘महागठबंधन’ ने ढाई साल पहले हुए विधानसभा चुनावों से पूर्व भाकपा (माले) लिबरेशन के साथ गठजोड़ बनाया था और उसने मजबूत नजर आ रहे राजग को कड़ी चुनौती दी थी। लगभग दो महीने पहले नीतीश कुमार की अचानक राजग में वापसी से बनी स्थिति से पार पाने के लिए महागठबंधन 2020 में अपने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार में मिलकर बीजेपी को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में इंडिया गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100 फीसदी सफलता लक्ष्य है। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होगा।

About Post Author

You may have missed