बाढ़ : पत्नी के विवाहेत्तर प्रेम-प्रसंग में की गई राजीव की हत्या; माशूका, आशिक समेत तीन गिरफ्तार

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल के भदौर थानान्तर्गत कलकलिया पोखर गांव खजुरार स्थित बाल गोविन्द खंधा में बीते 26 मार्च को एक अज्ञात युवक का गला रेत कर हत्या किया शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसका खुलासा पटना पुलिस ने कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम पत्नी के विवाहेत्तर प्रेम-प्रसंग में दी गई थी। मृतक की पहचान राजीव कुमार, पिता स्व. बृजनंदन सिंह प्रसाद, तुलसीगढ़, चंडी, नालंदा के रूप में की गई। इस मामले में मृतक के पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है।
बाढ़ एएसपी गुरूवार को हत्याकांड पर से पर्दा हटाते हुए बताया कि बीते 26 मार्च को भदौर थानान्तर्गत ग्राम कलकलिया पोखर खजुरार स्थित बाल गोविन्द खंधा में एक अज्ञात युवक का गला रेत कर हत्या किया शव बरामद हुआ था। जिस संदर्भ में भदौर थाना कांड सं.- 27/22, दिनांक 26.03.22 धारा 302/201/120(बी)/34 भादवि दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में भदौर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात मृतक एवं संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों का पता करने का प्रयास प्रारंभ किया गया। कांड दर्ज होने के 48 घंटे के पश्चात तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि कांड में विवाहेतर प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। अग्रतर अनुसंधान के अनुसार मृतक की पत्नी शोभा देवी उर्फ गुड़िया, पति स्व. राजीव कुमार एवं उसके सहयोगी संजीव कुमार, पिता उमेश प्रसाद, एवं अटल बिहारी, पिता देवकांत झा, छतियाना, हरनौत, जिला नालंदा इस घटना में संलिप्त रहे है। तीनों अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने मोटरसाईकिल रेडौन टीवीएस रजि. सं.- बीआर21- 5751 बरामद की है। हत्या के संबंध में रकम भी दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है, अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के बारे में जांच व छापामारी जारी है।
टीम के सदस्य
निवास कुमार (थानाध्यक्ष भदौर), जितेन्द्र राम (थानाध्यक्ष सकसोहरा), बनारसी चौधरी (ओपी अध्यक्ष सम्यागढ़), प्रमोद कुमार साह, सिपाही मुकेश कश्यप (तकनीकी शाखा), सिपाही संतोष कुमार, रविशंकर, राजकिशोर गोंड, रंजीत कुमार गोड़ और हवलदार तपेश्वर मंडल शामिल थे।

About Post Author

You may have missed