नि:संतानता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान की जरूरत : डॉ. विनीता

  • इंदिरा आईवीएफ में नन्हीं खुशियां थीम पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पटना। इंदिरा आईवीएफ ने उच्च सफलता दर के साथ एक लाख सफल आईवीएफ प्रक्रियाएं पूरी करने का गौरव हासिल किया है। इस अवसर पर इन्दिरा आईवीएफ पटना सेंटर में नन्हीं खुशियां थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना आॅब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. विनीता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सचिव डॉ. सुप्रिया जायसवाल उपस्थित रही। कार्यक्रम में केक काटकर उपचाररत और लाभान्वित दंपतियों को उपहार बांटे गये। अतिथि डॉ. विनीता ने कहा कि नि:संतानता को लेकर व्यापक जागरूकता अभियानों तथा उपचार केन्द्रों की आवश्यकता है। वहीं डॉ. सुप्रिया ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ ने नि:संतानता के उपचार में हो रहे नवाचारों को अपनाया है, जिससे दंपतियां को अधिक लाभ हो रहा है। इस अवसर पर पटना सेंटर हेड डॉ. दयानिधि शर्मा, डॉ. अनूजा सिंह, डॉ. सुनिता कुमारी, डॉ. रीना रानी और डॉ. सोनाली गुप्ता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed