बिहार आज हर तरफ अपराध है पर जंगलराज की दुहाई देने वाले लोग कुछ नहीं बोल रहे : तेजस्वी यादव

पटना। मुंबई रवाना होने से पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला था। राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के बाद वापस पटना लौटे तेजस्वी यादव ने अब बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर एनडीए और बीजेपी से सवाल पूछे हैं। तेजस्वी ने कहा कि जंगलराज की दुहाई देने वाले आज चुप क्यों हैं। तेजस्वी ने पटना पहुंचते ही अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि पटना में बिल्डर पर गोली चल जाती है और हत्या हो जाती है। नालंदा में पत्रकार को गोली मार दी जाती है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीजेपी और जेडीयू के नेता आज लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोगों के भाई पर ही हमला हुआ है। अगर यह हमारे शासनकाल में हुआ होता तो क्या हो गया होता अबतक। बीजेपी के लोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर चिल्ला चिल्लाकर गला फाड़कर कहते कि जंगलराज है, अब किसका राज है। बता दें कि सोमवार को नालंदा में अपराधियों ने पत्रकार दीपक विश्वकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया था, जिन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।

About Post Author

You may have missed