बिहार में भूमि विवाद के जल्द समाधान के लिए बनाया गया वाट्सऐप ग्रुप, जानिए क्या है पूरा मामला

बिहार। भूमि विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की हैं। बता दे कि बिहार में भूमि विवाद के लिए गृह विभाग से जुड़े मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (एमआइएस) के पोर्टल पर भूमि विवाद के लिए तैयार माड्यूल में संशोधन किया गया है। इसके साथ साथ गृह विभाग ने हर माह भूमि विवाद के आने वाले नए मामलों व निबटाए गए मामलों का डाटा भी आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। साथ साथ जिलावार मानीटरिंग के लिए अधिकारियों का वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार के निर्देश के बाद ही भूमि विवाद से जुड़े मामलों के जल्द समाधान करने के लिए गृह विभाग और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों का वाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें सभी जिलों के अपर समाहर्ता सहित विभाग के प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित प्रशाखा पदाधिकारी और सहायक को जोड़ा गया है।

कब्रिस्तानों की घेराबंदी के लिए विशेष टीम का हुआ गठन

जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद के कारण कब्रिस्तान घेराबंदी योजना में हो रही देरी को देखते हुए जिला स्तर पर विशेष दल का गठन करने का निर्देश भी गृह विभाग ने दिया है। इस योजना में फिसड्डी जिलों से अपडेट रिपोर्ट मांगी गई है और संबंधित जिलाधिकारियों को त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया है। जिलास्तर पर कब्रिस्तान घेराबंदी योजना से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए अफसरों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग करने को भी कहा गया है। इसी तरह मंदिर चारदीवारी योजना से जुड़े अपडेट आंकड़े भी विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

 

 

About Post Author

You may have missed