लालू यादव ने सरसों तेल की बढ़ी कीमतों पर केंद्र को घेरा, कहा- सरसों के तेल का क्या भाव है

पटना, बिहार। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों पर हमला करते हुए ट्वीट किया है। लालू ने लिखा- ‘सरसों के तेल का क्या भाव है? क्या आप इससे खुश है? रुकिए, तीन काले कृषि क़ानूनों का विपरीत प्रभाव अभी दो-चार वर्षों बाद और अधिक समझ में आएगा।’ इतना ही नहीं इसके साथ लालू ने सरसों के तेल की बोतल की तस्वीर भी साथ में शेयर की है जिसमें तेल की कीमत साफतौर पर नज़र आ रही है। राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसी बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।

वहीं, ईंधन और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया है। जहां सरसों का तेल खुदरा में प्रति लीटर 200 रुपए से ज्‍यादा को पार कर चुका है। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर आम इंसान की जेब पर पड़ रहा है। इससे पहले भी लालू यादव सरसों तेल की बढ़ते दामों को लेकर सरकार पर हमले करते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि हर सामान की कीमत में आग लग गई है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का असर महंगाई पर पड़ा है। डीजल महंगी होने के कारण ट्रक से माल ढुलाई में खर्च अधिक हो रहा है, जो अंतत: महंगाई बढ़ा रहा है।

About Post Author

You may have missed