प्रदेश में 20 जुलाई से बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत

पटना। सूबे में 20 जुलाई से मौसम का मिजाज़ बदलने वाला हैं। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 20 जुलाई से अच्छी बारिश की संभावना जताई गयी है। आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि फिलहाल राज्य के विभिन्न भागों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं कहीं तेज बारिश भी हो सकती है, ऐसी संभावना जताई गयी है। पर 20 जुलाई या उसके बाद कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है जिससे किसान खरीफ की खेती कर सकते हैं। कुछ इलाकों में मुसलाधार बारिश का पूर्वानुमान आईएमडी की ओर से किया गया है। फिलहाल बिहार में मॉनसुन आ जाने के बावजूद बिहार में वर्षा नहीं होने से किसान के साथ आम लोग भी परेशान हैं। पिछले दो सप्ताह से वर्षा नहीं होने से तापमान काफी बढ़ गया है जिससे निजात नहीं मिल रही है। वही तेज धूप के साथ रफ्तार से हवा के चलने से मौसम शुष्‍क हो गया है। अधिकतर इलाकों में धान की खेती नहीं हो पाई है। जहां लोगों ने धान की रोपाई की है वहां बारिश नहीं होने के कारण फसल का नुकसान हो रहा है।

ऐसे में हर किसी को अच्छी बारिश का इंतजार है। आईएमडी ने 21 जुलाई तक के लिए लेटेस्ट पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अनुसार 18 और 19 जुलाई को सामान्‍य से कम बारिश होने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जताई गई है। लेकिन 20 जुलाई से 21 जुलाई तक राज्य में अच्छी मात्रा में वर्षा होने की संभावना है। इससे प्राकृतिक वर्षा पर आधारित खेती और फसलों को काफी लाभ होगा। राज्य भर में बारिश की किल्लत बढ़ी है। अबतक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है। कम बारिश की वजह से लोगों को तमाम तरह की परेशानियां से जूझना पड़ रहा है। कम बारिश को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें आने वाली परेशानियों को लेकर निर्देश दे चुके हैं। सीएम ने निर्देश दिया है कि किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित किया जाए।

About Post Author

You may have missed