प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी

पटना। बिहार में अब तेजी से मौसम बदल रहा है। शुक्रवार की सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा। जिससे आम दिनचर्या पर इसका व्यापक असर पड़ा। सुबह 8 बजे तक कोहरा छाये रहने से यातायात पर भी असर पड़ा। वहीं, गुरुवार की सुबह के समय भी स्कूल, कॉलेज व कार्यालय जाने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि नौ बजे के बाद आसमान में धूप निकल गयी। जिससे फिर से दैनिक गतिविधियां सामान्य होती नजर आयी। लेकिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक आसमान में फिर से बादल छा जाने के कारण मौसम में उतार चढ़ाव बना रहा। बीच में कई बार हल्की धूप भी निकली लेकिन उससे किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिली। वहीं शाम होते ही एक बार फिर ठंड का असर बढ़ने लगा। लोगों का कहना है कि अब धीरे-धीरे मौसम गर्मी से ठंड की ओर जा रहा है। वही इसके साथ ही बस स्टैंड पर मौजूद कंडक्टर व बस चालकों ने बताया कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी सुबह के बस खुलने में देरी होगी। वहीं कोहरा बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली डेली सर्विस की बसों के परिचालन में भी देरी हो रही है।
मौसम बदलते ही लोग पड़ रहे बीमार
मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। ओपीडी में सामान्य दिनों के अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह में रोजाना चार से पांच सौ मरीज रजिस्ट्रेशन करा रहे है। जिसमें से अधिकतर वायरल की चपेट में आकर बीमार थे। वहीं कुल रजिस्ट्रेशन कराने वालों में से 50 से 60 फीसदी सर्दी खासी व बुखार से पीड़ित थे।

About Post Author

You may have missed