PATNA : मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के काले कारनामे से नाराज ग्रामीणों ने किया हंगामा

पटना,पालीगंज। शुक्रवार को मद्य निषेध विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के द्वारा जबरन लोगो को शराब पीने के आरोपी बनाने व पैसा लेकर छोड़ने का आरोप लगा दर्जनों ग्रामीणों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। मिली जानकारी के अनुसार मनुमण्डल कार्यालय पर SP के नहीं देख ग्रामीणों ने पालीगंज थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे। जहां मौजूद SP के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए। वही स्वजनों ने बताया कि निरखपुर निवासी विकास कुमार पालीगंज बाजार में सब्जी बेचते है। उनके साथ अन्य लोग अंडा दुकान पर अंडा खा रहे थे। तभी मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी व कर्मी आ धमके और सभी को पकड़ लिया। और अपने आफिस ले गये। शुक्रवार की सुबह स्वजन जब उनसे मिलने मद्य निषेध कार्यालय पहुंचे तो परिजनों को वहां मौजूद दलालों ने परिजनों को बताया कि प्रति व्याक्ति 2 हजार रूपए दो तो उसे दारू पीने के आरोप में ही जेल भेजेगें। नही तो शराब तस्करी में जेल भेजेगे। वहीं विकास के दोस्त ने आरोप लगाया कि जब 2 हजार रूपए अनिल कुमार कर्मी को दिया तब वे बोले कि 6 हजार दोगे तो यंही से बेल दे देगें। जिससे गुस्साये लोगें ने हंगामा किया। वही इस सबंध में पालीगंज अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मद्य निषेध के अधिकारी व कर्मी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही है। अबकारी विभाग के अधीक्षक को सूचित कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed