पटना में बार बालाओं का डांस बंद कराने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त

पटना। परसा बाजार स्थित मंगली चक हाईवे पर बार बालाओं का डांस बंद कराने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक महिला आरक्षी घायल हो गईं। घायल महिला पुलिस को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छठ पूजा के अवसर पर मंगली चक हाईवे मुख्य मार्ग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें डांस करने के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था। मामले की जानकारी मिलते ही परसा बाजार थाना प्रभारी रानी कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बंद कराया। डांस बंद करवाने के बाद पुलिस टीम वहां से लौट गई। पुलिस के वापस लौटते ही आयोजनकर्ताओं ने फिर से डांस शुरू करवा दिया। जिसके बाद पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और डीजे को जब्त कर कार्यक्रम को बंद करा दिया। जिस पर स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। परसा बाजार थाना प्रभारी रानी कुमारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed