भोजपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 350 ग्राम हेरोइन और कैश जब्त

भोजपुर। भोजपुर में हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी संतोष पांडे और सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरा में नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास हेरोइन की तस्करी के लिए पहुंचे थे तभी पुलिस ने रंगे हाथों ने उन्हें धर दबोचा। दोनों तस्करों के पास से पुलिस ने 350 ग्राम हेरोइन, एक लाख रुपए नगद, एक बाइक और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर दूसरे जिले से हेरोइन लाकर बस स्टैंड के पास किसी को सप्लाई करने वाले थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पकड़े गए युवक वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। गिरफ्तार हिरोइन तस्करों का कनेक्शन बक्सर जिले के ब्रह्मपुर से भी जुड़े होने की बात बताई गई है, इसके साथ ही भोजपुर में सहार और ईमादपुर थाना क्षेत्रों में इन लोगों का सप्लाई का नेटवर्क रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पता चला है कि हेरोइन तस्कर बाहर के जिलों से मादक पदार्थ की तस्करी कर भोजपुर में लाकर बेचते थे। वहीं इस नेटवर्क में शामिल सभी तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उन सभी संबंधित जिलों के एसपी से संपर्क कर रही है।

About Post Author

You may have missed