मोतिहारी में शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों का हमला : एक की संदिग्ध मौत; कई पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। छापेमारी के दौरान एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। जबकि घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए मेहसी पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना मेहसी थाना के विमलपुर डेरवा गांव की है। मृतक नंदू राय के पुत्र ने बताया कि पुलिस शंका के आधार पर उसके पिता को पकड़ने आई थी। जबकि उनके ऊपर कोई आरोप नहीं था। उसने बताया कि उसके पिता को पकड़ने मेहसी थाना की पुलिस आई थी और उसके पिताजी को पकड़ लिया। लेकिन उसके पिता छुड़ाकर नदी के पार चले गए। पुलिस भी नदी के पार गई। उसके पिता को पकड़ा और उनके गरदन के गमछा से घसीटा। जिससे उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा हैं की पटना के एएलटीएफ टीम को मेहसी थाना के विमलपुर डेरवा के रहने वाले नंदू राय द्वारा शराब का कारोबार करने सूचना मिली थी। उसके बाद पटना से एएलटीएफ की टीम मेहसी थाना पहुंची। एलटीएफ टीम के साथ मेहसी थाना के एएसआई बालेश्वर सिंह और पुलिस टीम विमलपुर में छापेमारी करने पहुंची। इसी दौरान पुलिस को आता देख नंदू बीस लीटर का शराब से भरा गैलन लेकर भागने लगा और पास से गुजरने वाले नदी में वह कूद गया। नदी पार करके वह दूसरी तरफ चला गया। पुलिस टीम भी नदी पार करके पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें एएसआई बालेश्वर सिंह का हाथ टूट गया है। एएलटीएफ पदाधिकारी मोतीलाल और ड्राइवर विनोद पासवान के अलावे चार जवानों को गभीर चोटें आई है।

About Post Author

You may have missed